IND VS NZ: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
- byShiv
- 12 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज का पहला मैच भारत के नाम रहा। इस मैच में विराट कोहली (93 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने साल 2026 की शुरुआत जीत के साथ की है। विराट कोहली ने अपनी 93 रनों की पारी के दौरान 91 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया।
विराट कोहली ने सबसे कम पारियों में 28000 रन पूरे किए। उन्होंने अब तक कुल 624 इंटरनेशनल पारियां खेली हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में अपने अपने 28000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
वहीं विराट कोहली अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली के अब 28068 रन हो गए हैं। संगकारा ने अपने कॅरियर में 28016 रन बनाए थे।
PC- espncricinfo.com





