India-America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से रिश्तों को लेकर दिया ट्रंप को ये जवाब, सुनते ही हो गए....
- byShiv
- 06 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें कर रहे है। वो भारत पर अब तक 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगा चुके है। इन सबके बीच एक दिन पूर्व उन्होंने यह भी कहा कहा हम भारत और रूस को चीन के हाथों में खो चुके हैं। लेकिन उसके कुछ देर बाद ही कहते हैं की वो पीएम मोदी के खास दोस्त रहेंगे।
अब पीएम मोदी ने दिया जवाब
अब ट्रंप के बाद पीएम मोदी ने भी पोस्ट किया है और भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद कहते हुए कहा कि वह ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करते हैं और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता साकारात्मक है।

पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक साझेदारी है। उन्होंने लिखा,राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से उनका समर्थन करता हूं।
pc- moneycontrol.com