IPL 2024: खिताब के साथ ही केकेआर पर हुई पैसों की बारिश, प्राइज मनी जानकर उड़ जाएंगे होश, सनराइजर्स पर भी जमकर बरसा पैसा
- byEditor
- 27 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका हैं और इसके साथ ही केकेआर ने खिताब जीतकर 17 वें सीजन को अपने नाम कर लिया है। वैसे इस मैच में केकेआर की एक तरफा जीत हुई है। पहले खेलेते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को केवल 114 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे टीम ने आसानी से जीत लिया। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है।
कितनी मिली प्राइज मनी
जानकारी के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2024 का खिताब जीतने पर 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है। वही फाइनल मुकाबला हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले हैं। इतना ही नहीं आईपीएल 2024 में तीसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ और चौथे स्थान पर रहने वाली आरसीबी को भी 6.5 करोड़ रुपये का इनाम मिला है।
क्यों हार का सामना करना पड़ा
बता दें फाइनल मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यही फैसला उनके लिए गलत साबित हो गया। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान पैट कमिंस ने बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसके अलावा केकेआर के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके साथ ही मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
pc-www.espncricinfo.com