IPL 2024: एसआरएच के कप्तान कमिंस के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि, पहुुंचे कुंबले के बराबर

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। जहां अब दोनों का मुकाबला संडे को होगा।

बता दें की सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। सीएसके की टीम 10 बार फाइनल में पहुंची है। वहीं इस मैच में टीम के कप्तान पैट कमिंस के नाम एक उपलब्धि भी दर्ज हुई है।

बता दें की किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में अनिल कुंबले के साथ दूसरे स्थान पर अब पैट कमिंस पहुंच गए हैं। कुंबले ने 2010 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 17 विकेट झटके थे। वहीं, एसआरएच के कप्तान कमिंस इस सीजन अब तक 17 विकेट ले चुके हैं। अगर फाइनल में दो विकेट ले लेते हैं तो इस लिस्ट में शीर्ष पर मौजूद शेन वॉर्न की बराबरी कर लेंगे।

pc- www.espncricinfo.com