IPL 2024: हेनरिक क्लासेन के नाम दर्ज हुआ ये दिलचस्प रिकॉर्ड, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 17वें सीजन में शुक्रवार को क्वालिफायर-2 का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में आरआर और एसआरएच के बीच जंग हुई और जीत मिली एसआरएच को। इसके साथ ही अब एसआरएच फाइनल में प्रेवश कर गई हैं, जिसका मुकाबला केकेआर से होगा।

वहीं इस मैच में जीत के साथ ही सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। जी हां वह इस सीजन स्पिन बॉलर के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

जानकारी के अनुसार क्लासेन ने इस सीजन स्पिन के खिलाफ 114 गेंदें खेली हैं और 23 छक्के लगाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक ने स्पिन के खिलाफ इस सीजन 82 गेंदें खेली हैं और 22 छक्के लगाए हैं।

pc- www.espncricinfo.com