IPL 2024: कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इन कप्तानों को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव की और हैं और है और ऐसे में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ जिसमें केकेआर ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली हैं। इस जीत के साथ केकेआर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। 

वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई। वह पहले ऐसे कप्तान बन गए जिसने दो टीमों को बतौर कप्तान फाइनल में पहुंचाया है। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए क्वालिफायर-1 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 

अय्यर ने नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि
इससे पहले श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि, वह टीम को खिताबी दिलाने में नाकाम रहे थे। इस मामले में अय्यर ने रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है। इन खिलाड़ियों ने एक ही टीम को एक से ज्यादा बार फाइनल में पहुंचाया है। अय्यर पांचवें ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को एक से अधिक बार फाइनल में पहुंचाया है।

pc- www.espncricinfo.com