IPL 2024: विराट कोहली तोड़ सकते हैं इस बार अपना खुद का ही ये रिकॉर्ड, बस बनाने हैं इतने से रन

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में आज एल्मिनेटर मैच खेला जाएगा जो आरआर और आरसीबी के बीच यह मैच होगा। इस मैच में विराट कोहली भी खेलेंगे और अगर टीम जीतती हैं तो उन्हें सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी खेलने का मौका मिलेगा और वहां टीम जीतती हैं तो फिर टीम फाइनल खेलेगी। ऐसे में इन तीन मैचों में कोहली अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ सकते है। 

जी हां विराट कोहली के नाम पर एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2016 के आईपीएल में कोहली ने 973 रन बनाए थे। अब तक कोई भी खिलाड़ी कोहली के इस रिकॉर्ड के करीब तक नहीं पहुंच सका है। लेकिन आईपीएल 2024 में कोहली की शानदार फॉर्म देखकर लग रहा है कि वह खुद ही अपने इस रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

बता दें की आईपीएल 2024 में कोहली ने 14 मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 64.36 की औसत से 708 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं। अगर कोहली इन तीन मैचों में और चल जाते हैं तो वो अपना रिकॉर्ड तोड़ सकते है और इसके लिए उन्हें केवल 266 रन बनाने की दरकार होगी।

pc- jansatta