IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में यें कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा और वो आईपीएल से बाहर हो गई। इस हार के बाद भी विराट कोहली ने लास्ट के मैच में भी इतिहास रच दिया।

जी हां विराट ने इस मैच में कुछ खास नहीं किया वो 24 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इस पारी के दौरान 29 रन बनाते ही विराट ने एक खास मुकाम हासिल किया और उन्होंने इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है।

बता दें की आईपीएल में उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं। उनके नाम फिलहाल आईपीएल में 252 मैचों की 244 पारियों में 38.67 की औसत और 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन हैं। इनमें आठ शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं।

pc- www.espncricinfo.com