IPL 2025: मैच जीतकर भी कप्तान को झेलना पड़ा ये मोटा जुर्माना, लगा दिया इतने लाख का

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के हाईवोल्टज मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हरा दिया। इस मैच को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया। पंजाब की ओर से उनके स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक हैट्रिक ली। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 72 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। 

हालांकि इसके बावजूद भी अय्यर पर बीसीसीआई ने उनकी एक बड़ी गलती के लिए जुर्माना लगाया है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।

यह पंजाब किंग्स की इस सीजन में पहली गलती थी। इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा। मैच में प्रभसिमरन सिंह का अर्धशतक और युजवेंद्र चहल की हैट्रिक भी देखने लायक थी। पंजाब ने सीएसके को चार विकेट से हराया और उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया।

pc- espncricinfo.com