IPL 2025: पिता चलाते थे ऑटो, खुद की दुकान पर नौकरी, लेकिन अब हो गई IPL में एंट्री

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 की शुरूआत होने जा रही हैं और इसके साथ ही टीम केकेआर में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। इसका कारण यह हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पीड स्टार उमरान मलिक चोट की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स में अब उमरान मलिक की जगह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है। 

कौन हैं चेतन सकारिया
गुजरात के भावनगर से 10 किलोमीटर दूर एक गांव के निवासी चेतन सकारिया का जीवन काफी मुश्किलों भर रहा है। जानकारी के अनुसार चेतन सकारिया के पिता ऑटो चलाकर अपना परिवार पालते थे। चेतन सकारिया अपने मामा की दुकान पर काम करते थे। जिसके बदले उनके मामा उनके शिक्षा,क्रिकेट इक्विपमेंट और सर भावसिंहजी क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग का खर्च उठाते थे।
 

खेल चुके हैं भारत के लिए
हालांकि, चेतन सकारिया भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। भारत के लिए सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है। इसके अलावा वह 19 आईपीएल मैच भी खेले चुके हैं।

PC- india today