IPL 2025: एमआई ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ का टिकट किया हासिल, अब होगी कांटे की....

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में एमआई ने डीसी को हरा प्लेऑफ में जगह बना ली है। सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रनों की पारी के बाद जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर की धारदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराया।

इस जीत के साथ ही एमआई ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम है उनसे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

आईपीएल की अंक तालिका में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें सीधे क्वालीफायर खेलती हैं, ऐसे में उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते हैं। सभी टीमों की कोशिश इन्हीं दो स्थानों पर फिनिश करने की होती है। इस बार गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच पहले दो स्थानों की जंग हैं।

PC- espncricinfo.com