IPL 2025: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगी टक्कर, जीतने वाली टीम पहुंचेगी सीधे प्लेऑफ्स में
- byShiv
- 26 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के 18वें सीजन में आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। ये मैच प्लेऑफ्स के लिए काफी अहम है, क्योंकि आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे टॉप 2 में पहुंच जाएगी और उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे।
ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 63 मुकाबले खेले गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 23 मैचों में ही जीत मिली है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली यानी रन चेज करने वाली टीम 63 में से 40 मुकाबले जीती है।
पहली पारी का औसत स्कोर यहां 165 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 है, जो पहली पारी के औसत के करीब है। यही कारण है कि रन चेज में यहां आसानी होती है और रनों का अंबार भी लगता है। गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो 65.69 फीसदी विकेट यहां तेज गेंदबाजों को मिलते हैं।
PC- cricket.one