IPL 2025: आरआर को झटका, कप्तान सैमसन टीम से बाहर, नहीं खेलेंगे आरसीबी के खिलाफ

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। कारण यह हैं की कप्तान संजू सैमसन घायल है और उनका टीम में लौटना मुश्किल लग रहा है। इसके चलते वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि संजू दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हुए मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। 

सैमसन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल्स के घरेलू मैच से बाहर हो चुके हैं और गुरुवार को टीम का आरसीबी के खिलाफ मैच होना है। रॉयल्स के मेडिकल स्टाफ ने सैमसन की वापसी की तारीख तय नहीं की है।

रॉयल्स ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फिलहाल उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और वह राजस्थान रॉयल्स मेडिकल स्टाफ के साथ टीम के ‘होम बेस’ पर ही रहेंगे। कप्तान सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे।

pc-navbharat