IPL 2025: इंग्लैंड में हो सकते हैं आईपीएल के बाकी बचे मैच, ECB ने BCCI से की!

इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए शुक्रवार को आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि अगर आईपीएल 2025 के शेष मैच भारत में आयोजित नहीं हो सके थे तो फिर बीसीसीआई के पास क्या विकल्प मौजूद होंगे। 

इस खबर यह भी हैं की पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने इंग्लैंड में आईपीएल के मैचों को करवाने का ऑफर दिया था, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बातचीत की है।

इंग्लिश मैगजीन द क्रिकेटर के मुताबिक शुक्रवार की शाम को ईसीबी ने बीसीसीआई से कॉन्टैक्ट किया। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है।

PC- indianexpress.com