
इंटरनेट डेस्क। चेन्नई और हैदराबाद के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी ने नया कीर्तिमान रचा दिया है। उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना तो दूर, अगर कोई गेंदबाज इसकी बराबरी भी कर ले तो भी बड़ी बात होगी। उन्होंने इस मुकाबले की पहली ही बॉल पर विकेट लिया। अब वे मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे और शेख रशीद ओपनिंग के लिए उतरे। लेकिन शेख रशीद मैच की पहली ही बॉल पर आउट हो गए। यह बॉल मोहम्मद शमी ने डाली थी। बॉल ने शेख के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और चली गई स्लिप पर, जहां पहले ही से ही खड़े अभिषेक शर्मा ने कैच पकड़ लिया।
मोहम्मद शमी अब तक आईपीएल में चार बार मैच की पहली बॉल पर विकेट ले चुके हैं। दूसरे किसी खिलाड़ी ने ये काम अब तक तीन बार भी नहीं किया है। मैच की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, डर्क नैन्स और उमेश यादव का नाम आता है, उन्होंने अभी तक केवल दो ही बार ये काम किया है।
pc- espncricinfo.com