IPL 2026: 8.6 करोड़ में बिका यह खिलाड़ी नहीं खेलेगा पूरा आईपीएल का सीजन! कारण कर देगा....

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन पूरा हो चुका है, कई खिलाड़ी करोड़ों के भाव में बिके है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कुल 6 प्लेयर्स को खरीदा। इनमें ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज जोस इंग्लिश को 8.6 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत पर खरीदा गया हैं। लेकिन अब मिनी ऑक्शन खत्म होते ही इंग्लिश ने बताया है कि वह आईपीएल 2026 के लिए पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

खबरों की माने तो जोस इंग्लिश ने एबीसी स्पोर्ट को बताया है कि मैंने आईपीएल ऑक्शन को करीब से देखा है और इस साल मैं खेलने के लिए पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हूं, क्योंकि मेरी शादी अप्रैल की शुरुआत में है। जब शुरुआत में मैंने अपना नाम अनसोल्ड लिस्ट में देखा, तो पहले मुझे लगा छोड़ो। मैं अब सोने जा रहा हूं। फिर सुबह मुझे खबर मिली।

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में जोस इंग्लिश को शुरुआत में कोई खरीदार नहीं मिला। बाद में उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली और अंत में बाजी एलएसजी के हाथ लगी। अब उनकी अप्रैल में शादी है, तो इसी वजह से आईपीएल के शुरुआती फेज में उनका खेलना मुश्किल है।

PC- firstpost.com