Iran Protests: ईरान से स्वदेश लौटे कई भारतीय, कहा प्रदर्शन के कारण नेट बंद, डर का माहौल
- byShiv
- 17 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। ईरान में जारी व्यापक प्रदर्शनों और तनावपूर्ण हालात के बीच कई भारतीय नागरिक शुक्रवार देर रात ईरान से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंच गए है। बता दें कि ईरान से लोग ऐसे समय में स्वदेश लौटे हैं जब भारत सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह दी थी और स्थिति पर करीबी नजर रखने की बात कही थी। विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि सरकार भारतीयों की सुरक्षा और भलाई के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्या बताया लोगों ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने वहां के हालात को बेहद खराब बताते हुए कहा कि हाल के दिनों में स्थिति तेजी से बिगड़ी है। उन्होंने कहा, वहां हालात अच्छे नहीं थे, भारत सरकार ने बहुत सहयोग किया, दूतावास ने समय रहते हमें जानकारी दी कि कैसे और कब ईरान छोड़ना है।
महौल डरावना था
इसके साथ ही एक अन्य भारतीय नागरिक ने बताया कि पिछले एक-दो हफ्तों में परेशानी ज्यादा बढ़ गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी बाहर निकलते थे तो प्रदर्शनकारी रास्ता रोक लेते थे और माहौल डरावना हो गया था। इंटरनेट बंद होने की वजह से वे अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे थे, जिससे चिंता और बढ़ गई थी, कुछ समय तक दूतावास से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। भारतीय दूतावास ने छात्रों, व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को मौजूद साधनों से ईरान छोड़ने की सलाह दी थी।
pc- aajsamaaj.com






