Israel-Hamas: युद्धविराम को लेकर इजरायल-हमास में फिर अटका मामला, अमेरिका का दावा, वार्ता होगी सफल

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच कई महीने से चल रहा युद्ध खतरनाक स्थिति में है। ऐसे में हर देश चाहता हैं की ये युद्ध रोका जाए या फिर युद्ध विराम हो। ऐसे में अब भी दोनों के बीच युद्धविराम की बातचीत जारी हैं, लेकिन अभी तक फाइनल नहीं हो पाई है। अमेरिका ने पिछले कुछ दिनों से पूरी जान लगाकर इजरायल और हमास को युद्धविराम के लिए मनाना शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी सरकार में वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को खुलासा किया कि गाजा समझौते के लिए इजरायल और हमास में 90 प्रतिशत डील हो चुकी है लेकिन, कैदियों की अदला-बदली और फिलाडेल्फिया कॉरिडोर जैसे मुद्दे अभी भी लंबित हैं। 

जानकारी के अनुसार अमेरिका ने इस बात पर भी जोर दिया कि बंधकों को कत्ल करना और ऐसा आगे भी करने की धमकी देने की हमास की फितरत बताती है कि हम खूंखार आतंकवादी समूह से वार्ता कर रहे हैं। इसलिए थोड़ा विलंब स्वाभाविक है लेकिन, वार्ता जरूर सफल होगी।

pc- jagran