Israel-Hamas: धरा रह गया ट्रंप का कराया युद्ध विराम, फिर से मैदान में उतरे इजरायल और हमास
- byShiv
- 29 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा गाजा और इजरायल के बीच कराया गया युद्धविराम कुछ ही दिनों में खत्म हो गया है। इजरायल ने मंगलवार को चल रहे युद्धविराम के बावजूद हवाई हमले किए। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने हमास पर अपने सैनिकों पर हमला करने और अमेरिका द्वारा मध्यस्थता किए गए युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एजेंसी ने बताया कि गाजा शहर में एक घर पर हुए हमले में और अन्य हमलों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी गाजा में इजरायली बलों पर हमास की गोलीबारी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को सेना को तत्काल गाजा पर तगड़े हमले करने के आदेश दे दिए।
खबरों की माने तो इसके बाद देर रात इजरायली बलों ने गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी की। टैंकों की गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें गूंज उठीं। इस कार्रवाई में गाजा में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार से अधिक लोग घायल हुए हैं।
pc- cbsnews.com





