Jaipur: हाइटेंशन लाइन की चपेट में बस, आग लगने से 2 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, बस में रखे गैस सिलेंडरों में हुए धमाके
- byShiv
- 28 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बस जलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा हैं कि जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना इलाके में आज सुबह मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई है, इस दर्दनाक घटना में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि करीब एक दर्जन मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं। बताया जा रहा हैं बस की छत पर गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें धमाके हुए है।
क्या कह रही पुलिस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाहपुरा थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, गंभीर हालत में 5 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है, 4 अन्य का इलाज शाहपुरा उपजिला अस्पताल में जारी है।
बरेली के रहने वाले हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बस में सवार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे, जो मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर काम करने आए थे। टोडी गांव के पास 11 हजार वोल्ट की तार टूटकर बस पर गिरने से करंट फैल गया और बस में आग लग गई। बस हादसे में मारे जाने वाले दो मृतकों के नाम नसीम (50) और सहीनम (20) है,ये दोनों रिश्ते में पिता और बेटी हैं।
pc- jagran






