Jaipur: सेप्टिक टैंक हादसे में 4 लोगों की मौत के मामले में निशाने पर सरकार, पूर्व सीएम ने उठाए सवाल
- byShiv
- 27 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार देर रात सेप्टिक टैंक में उतरे 4 मजदूरों की मौत का मामला अब राजनीति रंग लेने लगा है। मंगलवार सुबह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर ट्वीट करते हुए सरकार पर बजट की घोषणाओं को सिर्फ कागजों में पूरा करने का आरोप लगाया है।
वहीं, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने फैक्ट्री मालिकों पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ मृतकों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इसे घोर लापरवाही बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, पिछले 10 दिन में ही डीग, बीकानेर और अब जयपुर में सेप्टिक टैंक एवं गटर की सफाई करते हुए 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार का सफाई कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं है. बजट में राज्य सरकार मशीनें खरीदने की घोषणा कर चुकी है पर अभी तक वह घोषणा कागजों में है, आखिर सरकार की नींद कब टूटेगी?
pc- india today