Jaipur: लोकसभा और विधानसभा के साथ होंगे जयपुर नगर निगम के चुनाव! वन नेशन, वन इलेक्शन के तहत होंगे...

इंटरनेट डेस्क। वन नेशन, वन इलेक्शन की शुरूआज जयपुर से होने जा रही है। राजस्थान में जयपुर नगर निगम ने अनूठी पहल की है। जयपुर नगर निगम ने लोकसभा और विधानसभा के साथ ही नगर निगम चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया है। खास बात यह है कि सदन से यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ है।

जयपुर देश का ऐसा पहला नगर निगम बना है, जिसने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर प्रस्ताव पारित किया है। मेयर कुसुम यादव ने वन नेशन, वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित होने के बाद कहा कि जयपुर नगर निगम ने पूरे देश के सामने एक नजीर पेश की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर नगर निगम से पारित हुए प्रस्ताव में साल 2034 से लोकसभा, विधानसभा, नगर निगम और पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाने का फैसला किया गया है।

प्रस्ताव में क्या कहा गया है?

खबरों की माने तो प्रस्ताव में कहा गया है कि अगले 9 सालों में लोकसभा और विधानसभा के साथ ही नगर निगम के चुनाव भी साथ कराए जाने का फॉर्मूला आम सहमति से तय कर लिया जाएगा। इस बारे में केंद्र और राज्य सरकार को भी प्रस्ताव की जानकारी भेजी जाएगी। खास बात यह है कि इस प्रस्ताव पर विपक्षी दलों के पार्षदों ने भी अपनी सहमति दी।

PC- ABP NEWS