Jaipur: ज्वैलरी कारखाने में नकाबपोश बदमाशों की सेंध, चुरा ले गए डेढ़ करोड़ का सोना, घटना का वीडियो आया सामने
- byShiv
- 28 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के माणक चौक थाना इलाके के चौड़ा रास्ता में नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात के बाद लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहां सोने के जेवरात तैयार करने वाले कारखाने में बदमाशों ने देर रात तीन बजे घुसकर डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के आभूषण चुरा लिए। बदमाशों ने करीब 1200 ग्राम सोना सहित अन्य सामान चोरी किया है।
घटना कैमरे में हुई कैद
जानकारी के अनुसर घटना कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मामला अंकित खण्डेलवाल निवासी पृथ्वीराज मार्ग अशोक नगर ने दर्ज करवाया है। उनका सीताराम रत्नकोष भवन नानाजी की गली चौड़ा रास्ता में सोने के आभूषण बनाने का कारखाना है।
रखा था ये सामान
जानकारी के अनुसार उनकी गद्दी पर स्वर्ण निर्मित ज्वैलरी, सोने एवं डायमण्ड सहित डिब्बों में रखे हुए थे, जो तलाशी के दौरान गायब मिले। जानकारी के अनुसार बदमाश पास वाली बिल्डिंग से रस्सी की मदद से कारखाने की चौथी मंजिल पर उतरे इसके बाद कांच तोड़ा और वारदात को 6 मिनट में अंजाम देकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 2 बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे।