Jharkhand: हेमंत सोरेन भाजपा के साथ कर सकते हैं गठबंधन, बदल रहे राजनीतिक समीकरण, पांच दिन से दिल्ली में डटे हैं सीएम
- byShiv
- 03 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। झारखंड में इन दिनों एक चर्चा ने जोर पकड़ रखा हैं और खबरें यह हैं की हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकती हैं और कांग्रेस का साथ छोड़ सकती है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह-विधायक कल्पना सोरेन 5 दिनों से दिल्ली में हैं, इधर मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से दिल्ली में मुलाकात की, गृह मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी है।
सुनने को मिल रही नई बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झारखंड के राजनीतिक समीकरण को लेकर फुसफुसाहट सुनने को मिल रही है, कहा तो यहां तक जा रहा है कि दिल्ली में हेमंत सोरेन और कल्पणा सोरने की बीजेपी के एक बड़े नेता से मुलाकात भी हुई है। हालांकि बुधवार को हेमंत सोरेन और कल्पणा सोरेन के रांची लौटने की संभावना है, सीएम 4 दिसंबर को स्पीकर के द्वारा विभानसभा सत्र को लेकर आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे।
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू
खबरों की माने तो झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र के दौरान सरकार 8 दिसंबर को लगभग 11,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बजट में मैया योजना को सबसे बड़ा आवंटन दिए जाने की संभावना है, यह सत्र राज्य के वित्तीय और नीतिगत फैसलों के लिए महत्वपूर्ण होगा।
pc- prabhatkhabar.com





