Jokes: एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा पंडित जी : बेटी सबसे पहली रोटी गाय को खिलाया कर.. पढ़ें आगे

Joke 1:

कल मैं अपने दोस्त के घर गया,

तो वह बेचारा अपना सर पकड़कर बैठा हुआ था....

मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ

तो वह बोला

मेरे पापा ने आज मुझसे बचपन का बदला ले लिया

बचपन में पापा मेरे स्कूल की फीस भरते थे

तो मैं स्कूल से भागकर मूवी

देखने चला जाता था.....

Joke 2:

सुरेश बहुत देर से पढ़ रहा था

उसको पढ़ते देख माँ बहुत खुश हुई

और पूछी बेटा क्या कर रहा है

सुरेश : माँ पढ़ रहा हूँ...

माँ : शाबाश बेटा क्या पढ़ रहा है मेरा राजा बेटा ?

सुरेश : आपका राजा बेटा आपकी

होने वाली बहु रानी के SMS पढ़ रहा है !!

Joke 3:

बाप अपने बेटे से : तू एक काम ढंग से नहीं करता....

बेटा : पापा जी सॉरी....

बाप : गधा देखा है तूने गधा ?

बेटा : हाँ पापा जी....

बाप : बिलकुल वैसी ही शक्ल है तेरी.....

बेटा : पर मम्मी तो कल कह रही थी की

तू बिलकुल अपने बाप जैसा दिखता है !!

Joke 4:

महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति हम दोनों के बीच 
प्रेम कम हो गया है 
कोई उपाय बाताओ
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और 
रविवार को व्हाट्सऐप का उपवास रखो 
पहले जैसा प्रेम आ जायेगा

Joke 5:

एक औरत ने पंडित जी से 
घर की खुशहाली का उपाय पूंछा 
पंडित जी : बेटी सबसे पहली रोटी गाय को खिलाया कर 
और दूसरी रोटी कुत्ते को 
औरत : पंडित जी मैं तो हमेशा ऐसा ही करती हूँ 
पहली रोटी खुद खाती हूँ 
और आखिरी की रोटी अपने पति को खिलाती हूँ 
पंडित बेहोश