Jokes: रात को कमरे का ताला खराब हो गया था, बीबी ने टार्च पति को थमाई और खुद ताला खोलने में लग गई... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 10 Jan, 2026
Joke 1:
रात को कमरे का ताला खराब हो गया था।
बीबी ने टार्च पति को थमाई और खुद ताला खोलने में लग गई
काफी समय गुजर गया लेकिन ताला खुलने का नाम ही नही ले रहा था
बीबी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा।
फिर उसने टार्च पकड़ ली और पति को कहा कि तुम कोशिश करो।
पति ने कोशिश की और ताला झट से खुल गया।
बीबी पति पर बरस पड़ी और कहने लगी
अब पता चला? टार्च कैसे पकड़ते हैं
Joke 2:
पत्नी खाना खाते हुए पति से..
अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!
पति देव रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है
यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!
पत्नी- एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नहीं दिखता, ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी..
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो...
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।

Joke 3:
पति अपनी पत्नी से- बताओ ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’का मतलब क्या होता है?
पत्नी : जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की हिम्मत करता है, उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है।
कुत्ता : कल मेरे मालिक ने रात के 2:30 बजे चोर पकड़ा
दूसरा कुत्ता : तू कहाँ था ?
पहला कुत्ता : कुत्ता हूँ इन्सान नहीं जो सारी रात नेट चलाता रहूँ …. मैं तो आराम से सो रहा था।
Joke 4:
कल अखबार में एक आर्टिकल पढ़ा
'बीवी को कैसे नियंत्रित रखें'
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया : सुबह टहलने जाएं,
ज्यादा हरी सब्जियां खाएं,
क्रोध न करें,
खान पान का विशेष ध्यान रखें,
रेगुलर चेक अप करवाएं, वगैरह वगैरह…
बाद में फिर से ध्यान से पढ़ा, दिमाग ख़राब हो गया, लिखा था
'बीपी को कैसे नियंत्रित रखें'
अब आंखें चेक करवानी पड़ेगी…

Joke 5:
पति ने पत्नी को मैसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू..’
पत्नी ने रिप्लाय किया-
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नहीं कहूंगी।
पति : बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे...






