Jokes: ग्राहक ने होटल के हरियाणवी मैनेजर से शिकायत करते हुए कहा: कितनी गन्दी सर्विस है? एक घंटे से पानी मांग रहा हूँ अब तक नहीं मिला है।, हरियाणवी मैनेजर ने ग्राहक के सामने ही वेटर को बुलाया .. पढ़ें आगे..

Joke 1:

एक महिला एक सांड को घी से चुपड़ी हुई रोटी खिला रही थी, 
तो वहां खड़े एक सज्जन को संदेह हुआ कि शायद महिला, सांड को गाय समझ रही है.... 
वह सज्जन बोले: बहन ये सांड है, गाय नही । 
आप इसे रोटियां खिला रही हैं, लेकिन यह रोज गांव के तीन-चार लोगों की सींग मारकर हड्डियां तोड़ देता है.... 
महिला: भाई साहब मुझे पता है कि यह सांड है। 
मेरे पति हड्डी के डॉक्टर हैं और उनका हॉस्पिटल इस सांड के कारण ही चल रहा है।

Joke 2:

पप्पू टैटू बनवा रहा था और रो रहा था।
गप्पू बोला: भाई, जब दर्द सहा नहीं जाता तो फिर टैटू बनवा ही क्यों रहा है?
पप्पू: अबे, दर्द से नहीं रो रहा हूँ। 
करीना लिखना था, साले ने कमीना लिख दिया है।
 

Joke 3:

माँ: सोफा लेटने के लिये नहीं, बैठने के लिये होता है बेटा!
बेटा: हाँ तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है.... 
फिर तो दे चप्पल, दे चप्पल...

Joke 4:

ग्राहक ने होटल के हरियाणवी मैनेजर से शिकायत करते हुए कहा: कितनी गन्दी सर्विस है??? 
एक घंटे से पानी मांग रहा हूँ अब तक नहीं मिला है। 
हरियाणवी मैनेजर ने ग्राहक के सामने ही वेटर को बुलाया और कहा: 
साब एक घंटे ते कुत्ते की ढाल भौंकन लागरे, पाणी क्योनी दे रा?
थारा यो ही हाल रहा तो दोबारा कौन सा कंजर म्हारे होटल में गोबर खाण आवेगा।

Joke 5:

एक दिन पप्पू और गप्पू दोनों बार में बैठकर शराब पी रहे थे। 
पप्पू ने कहा, 'कल रात लगभग तीन बजे एक चोर मेरे घर में घुसा। 
मै उस वक्त रास्ते में था, और मयखाने से सीधे घर ही जा रहा था।
गप्पू ने पूछा: फिर उसे कुछ मिला?
पप्पू बोला: क्यों नहीं मिलेगा? 
मेरी बीवी ने सोचा, वह मै था। अब मेरी जगह वो बेचारा अस्पताल में पड़ा है।