Jokes: पत्नी ने पानी का गिलास दिया, तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 15 Jan, 2026
Joke 1:
गाँव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को हाथ हिलाकर रोका,
ड्राईवर ने अचानक ब्रेक मारा और पुछा - कहाँ जाना है ?
-
-
औरत बूली - जाना कहीं नहीं है ..
बच्चा रो रहा है जरा पौं-पौं बजा दो .. !!
Joke 2:
पत्नी तैयार होकर पति से पूछती है -
जी कैसी लग रही हूँ मैं ?
-
-
पति - कसम से दिल तो कर रहा है की,
तुझे पकिस्तान फैंक आऊँ
--
--
पत्नी - क्या मतलब ?
--
पति - अरे बम लग रही है बम !

Joke 3:
ताऊ मास्टर से,
मेरा छोरा पढाई में कैसा से?
मास्टर - ताऊ यूँ समझ ले
जीरो की खोज
इसके खातिर ही करी थी
Joke 4:
सोनू - मोनू पेट्रोल पम्प पर अपनी बाइक में
पेट्रोल डलवाने गए...
पेट्रोल पम्प पर पहुँच कर उन्होंने पेट्रोल
पम्प वाले से कहा...
अंकल 2 रूपये का पेट्रोल दाल दो....
सेल्समेन : इतना पेट्रोल डलवा कर कहा जाओगे ??
सोनू - मोनू : कहीं नहीं अंकल जी,
हम तो बस ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते है !!

Joke 5:
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा।
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक।
पत्नी- अरे आप सुनो तो...
आदमी- तू चुप बैठ।
तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क्स लाता है।
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए।
पत्नी- अरे सुनो तो...
आदमी- तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे।
पत्नी इस बार तेज आवाज में- अरे सुनो पहले।
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है।
फिर भयानक सन्नाटा।






