Kangana Ranaut: अब फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चाओं मेंं सांसद कंगना, एसजीपीसी ने भेजा नोटिस
- byShiv
- 28 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत आज कल चर्चाओं में है। हाल ही में किसान आंदोलन पर बयान देकर वो घिर गई थी। इसके बाद पार्टी ने भी उन्हें आगाह किया हैं की वो किसी भी विषय में कोई बयान नहीं दे। वहीं अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने मंगलवार को सांसद कंगना रनौत की आगामी फिल्म “इमरजेंसी” के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म में सिखों के चरित्र और इतिहास को गलत तरीके से दिखाया गया है।
एसजीपीसी ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एसजीपीसी का कहना है कि फिल्म में कट्टरपंथी सिख उपदेशक जरनैल सिंह भिंडरावाले और अन्य सिख व्यक्तियों को खालिस्तान की मांग करने वाला दिखाया गया है, जबकि ऐसा कोई ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं है. “इमरजेंसी” फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इन्हीं के शासन काल में साल 1975 में भारत में आपातकाल लगाया गया था। बता दें की कंगना रनौत इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।
आ चुका है ट्रेलर
मीडिया रिपाटर्स की माने तो फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज हुआ था और 6 सितंबर को फिल्म के रिलीज होने की संभावना है। ऐसे में एसजीपीसी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमनबीर सिंह सियाली ने नोटिस में फिल्म से सिख विरोधी भावनाओं को दर्शाने वाले दृश्यों को हटाने की मांग की है। साथ ही, ट्रेलर को सभी सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने और सिख समुदाय से लिखित माफी मांगने की भी मांग की गई है।
pc- parbhat khabar