Karan Johar: फिल्ममेकर करण जौहर का बड़ा खुलासा, आज तक नहीं खाया किसी की शादी में खाना,प्लैट पकड़ने में आती हैं...
- byShiv
- 15 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के फैमस फिल्ममेकर करण जौहर अपने स्टॉयल के कारण चर्चाओं में रहते है। लेकिन कभी कभी वो कुछ ऐसा भी कह देते हैं जो चर्चाओं में आज जाता है। ऐसे में करण जौहर ने शादियों में होने वाली चीजों की सच्चाई बताई है। करण जौहर ने बताया कि बॉलीवुड की ग्लैमरस शादियों में बहुत सारी चीजें होती हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रायॉरिटी पर रहता है खाना।
करण ने बताया कि शादियों में दो चीजें ऐसी रहती हैं, जिनपर सबसे ज्यादा फोकस रहता है. फिर उन दो चीजों को चखने के लिए आपको लंबी लाइन में ही क्यों न लगना पड़े। करण ने खुद का एक कन्फेशन भी किया। करण ने बताया कि मैंने कभी शादियों में खाना नहीं खाया, खाने के लिए लंबी लाइन में कौन लगे, इसके अलावा मुझे हाथ में प्लेट पकड़कर खड़े होने में अजीब महसूस होता है, इसलिए मैंने आजतक किसी शादी में खाना नहीं खाया।
करण जौहर ने हाल ही में एक शादी होस्ट की थी, इसमें रणवीर सिंह, वरुण धवन, शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित परफॉर्म करते नजर आए थे, इसके अलावा जेनिफर लोपेज ने भी इसमें परफॉर्म किया था।
pc- jagran.com






