Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जमानत मिलेगी या नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट आज देगा फैसला

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में निचली अदालत ने 20 जून को जमानत दी थी। लेकिन 21 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को जमानत दिए जाने को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील कर दी। जिसके बाद केजरीवाल की जमानत को रोक दिया गया। दिल्ली हाईकोर्ट केजरीवाल को जमानत के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक की मांग वाली याचिका पर आज फैसला सुनाएगा।

आज आएगा केजरीवाल के लिए फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली हाईकोर्ट केजरीवाल को जमानत के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक की मांग वाली याचिका पर मंगलवार दोपहर में फैसला सुनाएगा। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में ट्रायल कोर्ट के आदेश को दोषपूर्ण बताते हुए कहा कि केजरीवाल को राहत नहीं मिलनी चाहिए। केजरीवाल को निचली अदालत ने 20 जून को जमानत दी थी। 21 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को जमानत दिए जाने को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था।

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं
बता दें की शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली हैं। शीर्ष अदालत ने ट्रायल कोर्ट से केजरीवाल को मिली जमानत पर हाईकोर्ट के अंतरिम रोक लगाने के 21 जून के आदेश में हस्तक्षेप से इन्कार कर दिया। बता दें की केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। मई में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने आम चुनावों के मद्देनजर 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी।

pc- aaj tak, bhaskar,mint