Kharge Vs Nadda:खरगे ने क्या कह दिया ऐसा की सदन में गुस्से से लाल हो गए नड्डा, कहा- हुआ हैं बड़ा अपमान
- byShiv
- 12 Mar, 2025
इंटरनेट डेस्क। बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा हैं और ऐसे में हंगामा होना तो लाजमी है। ऐसे में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मंगलवार को बहस हो गई। उपसभापति की ओर से जब खरगे को बोलने से रोका गया तो उन्होंने कहा कि यहां तानाशाही चल रही है, इस पर चेयर की ओर से उन्हें फिर टोका गया तो खरगे ने कहा कि क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को ठोकेंगे, जेपी नड्डा ने इसे चेयर का अपमान बताया।
क्या कहा नड्डा ने
इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान नेता विपक्ष, जिनका विधानसभा और संसद में लंबा और अनुभवी कार्यकाल रहा है, जिन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी को लीड किया है, उन्होंने इस तरह की भाषा इस्तेमाल किया। यह बेहद निंदनीय है। चेयर के प्रति जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया है, वो अस्वीकार्य है, वो माफी योग्य नहीं है।
खरगे ने चेयर से मांगी माफी
सदन में बवाल बढ़ने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने चेयर से माफी मांगी, नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मैं माफी चाहता हूं. मैंने आपके लिए नहीं बोला, सरकार के लिए बोला है, अगर मेरी बातों से आपको ठेस लगी है तो आपसे माफी चाहता हूं। मेरा कहना है कि इस देश के एक भाग के लिए अगर आप स्वाभिमान को ठेस लगाने की बात कहेंगे कि वो सिविलाइज्ड नहीं हैं तो आप मंत्री से इस्तीफा लो।
pc- NDTV






