Lebanon: पेजर्स और वॉकी टॉकी धमाकों से दहला लेबनान, 32 लोगों की मौत 3 हजार लोग घायल, इस्राइल पर लगा आरोप
- byShiv
- 19 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। लेबनान में इस समय हर कोई सदमे में हैं और और खौफ में जी रहा है। ऐसे में बीते दो दिनों में पेजर्स और वॉकी टॉकी धमाकों में 32 लोगों की मौत हुई है और तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। निशाने पर ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्ला के लड़ाके हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हिजबुल्ला ने इन धमाकों का आरोप इस्राइल पर लगाया है, लेकिन अभी तक इस्राइल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पेजर्स धमाकों में 12 लोगों की मौत से हिजबुल्ला उबरा भी नहीं था कि बुधवार को वॉकी टॉकी में हुए धमाकों में हिजबुल्ला के 20 सदस्यों की मौत हो गई।
हिजबुल्ला ने इन धमाकों का आरोप इस्राइल पर लगाया है। हालांकि इस्राइल की तरफ से अभी तक इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है। पेजर्स में हुए धमाकों को लेकर कहा जा रहा है कि पेजर्स में उत्पादन के समय ही विस्फोटक पेजर्स में प्लांट कर दिए गए थे। जिनकी वजह से पेजर्स में धमाके हुए।
pc- moneycontrol.com