Loan: आप भी लेने जा रहे हैं लोन तो फिर रखें खासतौर पर इन बातों का ध्यान, नहीं तो लग जाएगा...

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में लोगों को हर चीज की जरूरत होती हैं, चाहे मकान हो गाड़ी हो या फिर में कुछ साजों सम्मान का सामान, हर कोई यह खरीदना चाहता हैं, लेकिन पैसों की समस्यां आती है। ऐसे में आपके पास विक्लप बचता हैं लोन का। अगर आप भी मकान, गाड़ी के लिए लोन लेने जा रहे हैं तो फिर आपको बता रहे हैं किन बातों का आपको ध्यान रखना है। 

किन बातों का रखें ध्यान
लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है? यहां जान लेते है। अगर आप भी लोन ले रहे हैं तो सबसे पहले जान लें हमेशा बैंक से ही लोन लें न कि एनबीएफसी से। क्योंकि... बैंक की तुलना में एनबीएफसी से लोन ज्यादा ब्याज दर पर मिलता है

करें बैंकों की दरों में तुलना
आप अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर की भी तुलना करना न भूलें सारे डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़ें और इसके बाद साइन करें ब्रोकर के जरिए लोन लेने से बचें।

pc- CASHe

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From [Amar Ujla]