Lok Sabha Elections 2024: छठे चरण के चुनाव के लिए थमा प्रचार प्रसार, 8 राज्यों के 58 सीटों पर कल होगी वोटिंग

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं छटें चरण के लिए शनिवार को मतदान होना है। इसके पहले प्रचार प्रसार का दौर थम चुका है। अब केवल आज प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करेंगे। इसके साथ ही 25 मई को वोटिंग होगी और छटे चरण का चुनाव समाप्त हो जाएगा। बता दें की छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर वोटिंग होगी।

कहा कहा होगा छटें चरण में चुनाव
बता दें की दिल्ली में सात सीटों के अलावा, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर शनिवार को मतदान होगा। अब तक 25 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों और 543 में से 428 सीट पर मतदान पूरा हो चुका है। अंतिम चरण के तहत मतदान एक जून को होना है। अंतिम चरण के चुनाव में 57 सीटों पर मतदान होगा और वो भी आठ राज्यों में होगा।

किन प्रत्याशियों किस्मत हैं दाव पर 
छटे चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में संबलपुर (ओडिशा) से धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी व कन्हैया कुमार (कांग्रेस) से, सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा), अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) करनाल से मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं। बता दें की इन चुनावों में भाजपा और कांग्र्रेस दोनों अपनी अपनी जीत के दावें कर रहे है, लेकिन 4 जून को ही तय होगा किसी जीत होगी और किसकी हार।

pc- jagran