Lok Sabha Session: राष्ट्रपति ने अभिभाषण में नीट,किसान, सेना सहित कई मुद्दों पर की बात, कल राहुल गांधी के भाषण से शुरू होगी चर्चा

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने नीट पेपर समेत कई मुद्दों पर बात की। राष्ट्रपति ने नीट सहित अन्य परीक्षाओं के पर्चे लीक होने को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि सरकार दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रपति ने देश की सेनाओं और किसानों की एमएसपी पर बात की। साथ ही सदन के अंदर अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने देश में लगाए गए आपातकाल भी बात की। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन के अंदर शोर मचाना शुरू कर दिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान आपातकाल के उस दौरा का जिक्र करते हुए कहा कि आज 27 जून है। 25 जून 1975 को लागू हुआ आपातकाल संविधान पर बड़े और सीधे हमले का काला अध्याय था।

वहीं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा की शुरुआत होगी। राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर पहला भाषण देंगे। नए संसद भवन में राहुल गांधी को विपक्ष के नेता का कमरा भी आज मिल गया है। राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति रखे जाने और प्रधानमंत्री मोदी के अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराए जाने के बाद राज्यसभा की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी। 

pc- abp news