LPG Price: बजट से पहले गैस सिलेंडर के दामों में भारी कटौती, मिलेगा अब बस इतने रुपयों में...

इंटरनेट डेस्क। देश का आम बजट अब से कुछ घंटे बाद पेश किया जाएगा और इससे ठीक पहले जनता को एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। जी हां  गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। शनिवार की आधी रात से ये घटी हुई कीमतें लागू हो चुकी हैं और 1 फरवरी से नए कम रेट पर आप गैस सिलेंडर हासिल कर पाएंगे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की कटौती की है और इसके बाद आपके शहर में भी कमर्शियल वाला गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है।

हर महीने घटते बढ़ते हैं दाम
जानकारी के लिए बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में संशोधन करती हैं और इसके आधार पर हर महीने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर या 14 किलोग्राम वाले आम रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। हालांकि लंबे समय कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही बदलाव देखने को मिल रहा है। घरेलू रसोई गैस वाले सिलेंडर की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
मिलेगा अब इस कीमत में
घरों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। देशभर में 14 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अभी भी पुरानी कीमत पर ही मिलेगा। लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती हो चुकी हैं जो आज आधी रात से लागू हो चुकी है। 

pc- paytm-com