Maha Kumbh 2025: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कुंभ में लगाई डुबकी, परिवार के लोग भी रहे साथ में
- byShiv
- 31 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कुंभ स्नान किया हैं। पूर्व सीएम और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे प्रयागराज पहुंची, वसुंधरा राजे ने महाकुंभ में अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया। बताया जा रहा हैं की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को संगम में स्नान किया। वसुंधरा राजे ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही पूर्व सीएम के महाकुंभ प्रयागराज आने की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मौके पर पहुंच गए।
मिलने पहुंचे कई लोग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा राजे ने संगम में डुबकी लगाई तो लोगों को इसकी सूचना मिल गई। वसुंधरा राजे क देखकर तमाम श्रद्धालु भी उनसे मिलने के लिए पहुंच गए। वहीं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को संगम स्नान करेंगे। उनका परिवार भी साथ में स्नान करने जाएगा। इसके अलावा शनिवार को 116 देशों के राजनायिकों का प्रतिनिधिमंडल भी त्रिवेणी में डुबकी लगाने के साथ मेला भ्रमण करेगा।
10 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे बीजेपी विधायक
वहीं 10 फरवरी को महाकुंभ में बीजेपी के विधायक जा सकते हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाकुंभ स्नान का मामला उठा। इसके साथ ही 9 या 10 फरवरी को प्रयागराज जाने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि जोड़े से महाकुंभ क्यों जाएंगे, पहले जो महाकुंभ स्नान कर चुके हैं वो दोबारा जाएंगे या नहीं, समय देखा जाएगा कि आम श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो।
pc- bhaskar