Maha Kumbh 2025: जा रहे कुंभ तो ध्यान में रखें ये खास बाते, वापस आते समय साथ में ना लाएं भूल से भी ये चीजे

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज महाकुंभ को शुरू हुए 15 दिन से ज्यादा का समय पूरा हो चुका हैं, करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं और कई अभी भी बाकी बचे 25 दिनों में महाकुंभ जाकर संगम में डुबकी लगाने वाले है। इसे पवित्र तीर्थ माना गया है, जहां स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है। लेकिन अगर आप कुछ बातों ध्यान नहीं रखते हैं, तो शायद आपकी यात्रा अधूरी मानी जा सकती है। आप भी संगम में डुबकी लगाने के लिए जा रह हैं, तो आपको यहां से लौटते समय  इन चीजों को साथ में नहीं लाना है।

फ्री में ना ले कुछ भी 
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, अगर किसी धार्मिक जगह पर जा रहे हैं, तो वहां से कुछ भी फ्री न लेकर आएं। माना जाता है अगर आप कोई भी सामान फ्री में लेकर आते हैं, तो उसे बिना पैसे दिए ना लेकर आएं। 

बद्दुआ ना ले 
धार्मिक स्थानों पर जाते समय ये ध्यान रखें किसी का दिल ना दुखाएं। अगर आप किसी से बुरा बर्ताव करते हैं या किसी को परेशान करते हैं, तो आपकी तीर्थ यात्रा का पुण्य नहीं लगेगा। 

वैर-भाव ना रखें 
महाकुंभ में स्नान से पहले अपने मन से सारी दुश्मनी और वैर-भाव को निकाल फेंकें। पवित्र स्थान पर शुद्ध मन से जाना चाहिए। अगर आपके मन में किसी के भी लिए गुस्सा या नफरत है तो उसे वहीं छोड़ दें।

गुस्सा और बुरे ख्याल न रखें 
महाकुंभ जैसे पवित्र स्थान पर जाते वक्त मन को शांत रखें, वहां गुस्सा करना या मन में बुरा ख्याल रखना सही नहीं। ऐसे विचार आपकी यात्रा के पुण्य को कम कर देंगे। 

खाने-पीने सामान वापस न लाएं
किसी भी धार्मिक जगह पर जाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर कोई खाने-पीने की चीजें अपने साथ लेकर आता है, तो उसे वही पर दान कर आएं। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, ऐसी चीजों को वापस घर लाना अशुभ माना जाता है।

pc- thekumbhyatra.com