Maha Kumbh 2025: जा रहे हैं महाकुंभ में तो नहीं लाना भूले यहा से ये चार चीजे, बदल जाएगी किस्मत

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ 2025 शुरू ही होने वाला है। इस बार प्रयागराज के संगम तट पर श्रद्धालु पहुंचेंगेे। हिंदू पंचांग के अनुसार महाकुंभ में शाही स्नान की 6 शुभ तिथियां पड़ने वाली हैं। ऐसे में आप भी अगर महाकुंभ में शाही स्नान करने जा रहे हैं या इन 45 दिनों में कभी भी गंगा, यमुना, और सरस्वती नदियों के संगम स्थल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जाएंगे तो वहां से ये चीजे लाना नहीं भूले। 

संगम की मिट्टी 
गंगा, यमुना, और सरस्वती नदियों का संगम जहां होता है उसे त्रिवेणी घाट कहते हैं। यहां से से आप मिट्टी ले जाना नहीं भूले।

पवित्र जल 
जिस जगह पर गंगा जमुना और सरस्वती का मिलन होता है ऐसी जगह को बेहद पवित्र माना जाता है। त्रिवेणी का ये जल हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और शक्तिशाली कहा गया है।

शिवलिंग या पारस पत्थर 
घर में खुशहाली या समृद्धि चाहते हैं तो आप ऐसी पवित्र जगह से ही शिवलिंग या  पारस पत्थर लाकर उसे घर के मंदिर में स्थापित कर उसकी पूजा करें।

तुलसी के पत्ते 
तुलसी के पत्तों का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। पूजा में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल जरूर होता है। ऐसे में अगर आपको इस पवित्र घाट की तुलसी के कुछ पत्ते मिल जाएं तो उन्हें अपने घर में लाकर उनकी पूजा करें।

pc- greaternoidawest.in