Manoj Bajpayee: एक्टिंग पर ही काम खत्म नहीं होता, फिल्म चलवाने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता हैं

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी नई वेब सीरीज इंस्पेक्टर झेंडे को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। एक हालिया इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि बात उनकी थिएट्रिकल रिलीज की हो या फिर ओटीटी रिलीज की, उनका काम सिर्फ एक्टिंग पर आकर खत्म नहीं होता है। एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए डिस्ट्रिब्यूटर्स के सामने गिड़गिड़ाया है, ताकि उनकी फिल्म को एक ढंग का शो मिल सके।

मनोज बाजपेयी ने कहा, मैं सभी शानदार शॉट देता था। वो शॉट जिनकी चर्चा हुआ करती थी। जिनका विश्लेषण किया जाता था। लेकिन कोई नहीं जातना कि वो शॉट देने के बाद मैं अपनी वैन में जाकर संभावित फिनांसर्स को पैसों के लिए कॉल करता था। 

उनसे कहता था कि पैसे दे दो, फिल्म करनी है, कि 10 दिन के बाद शूटिंग करने के पैसे नहीं हैं। मनोज बाजपेयी ने उन चुनौतियों के बारे में बताया जिनका उन्होंने अपने करियर में सामना किया। 

pc- navbharat