Marriage Certificate: नहीं बना हैं आपका भी अगर मैरिज सर्टिफिकेट तो बनवाले आज ही, इन कामों के लिए पड़ती हैं जरूरत

इंटरनेट डेस्क। अभी शादियों का सीजन चल रहा हैं, शादी के बाद आपको मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवाना होता है जो बहुत ही जरूरी है। ऐसे में आप भी बिना मौका गवाएं इस काम को झट से कर ले। वैसे आपके मन में अगर ये चल रहा हैं कि ये किस काम में आता हैं तो आज आपको यह भी बता देते हैं कि यह आपके किस काम में आएगा।

इन जगहों पर काम आता है
पहला तो अगर आपकी शादी को लेकर किसी प्रक्रार का कोई सवाल उठाता है, तो मैरिज सर्टिफिकेट कानूनन तौर पर आपकी शादी का सबूत होता है। बैंक में जाइंट अकाउंट खुलवाने में काम आता है। पासपोर्ट के लिए आवेदन देते हैं तो उसमें भी आपके काम आता है। किसी देश में स्थायी तौर पर वीजा लेना चाहते है वहां भी इसकी जरूरत पड़ सकती है।

कैसे बनवा सकते हैं
मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लिए आप चाहें तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर जाकर भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।

pc- navbharat