Masti 4: एडल्ट कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 का टीजर हुआ आउट, जाने क्या रहेगा खास

इंटरनेट डेस्क। हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेटेड मूवीज की लिस्ट में शुमार मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त आने वाली है। लंबे समय से रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी स्टारर इस एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

मेकर्स की तरफ से मस्ती 4 का लेटेस्ट टीजर  रिलीज कर दिया गया है, जिसमें घरवाली और बाहरवाली का कलेश नजर आ रहा है। बॉलीवुड की सबके पॉपुलर और लोकप्रिय एडल्ट कॉमेडी फिल्म के तौर पर मस्ती फ्रेंचाइजी को जाना जाता है। अब तक इसके तीन पार्ट्स रिलीज किए जा चुकी हैं, जिन्होंने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया है। अब इसकी चौथी किस्त आ रही है।

जी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर मस्ती 4 का लेटेस्ट टीजर शेयर किया है। जिसमें तिकड़ी वापसी करती हुई नजर आ रही है। ये तीनों दोस्त एक बार फिर से अपनी-अपनी पत्नियों को छोड़कर दूसरी लड़कियों की तलाश में नजर आ रहे हैं।

pc- jagran