Modi 3.0: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जवाहर लाल नेहरू के बराबर पहुंचे

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव परिणामों में भाजपा को भले ही बहुमत नहीं मिला हो, लेकिन भाजपा ने सहयोगी दलों को मिलाकर यानी के एनडीए की सरकार बना ली है। जी हां नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है। कार्यक्रम रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में हुआ जहां नरेंद्र मोदी सहित 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर ली है। इस कार्यक्रम में कई और दिग्गज भी शामिल हुए।

तीसरी बार पीएम बने मोदी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून की शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली हैं। अब वे जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं जो तीसरी बार लगातार पीएम बने हैं। मोदी ने ईश्वर के नाम की शपथ ली। इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली। मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली हैं। बता दें की इसमें अन्य सहयोगी दलों के लोगों को भी शपथ दिलाई गई है। 

जाने कितनों का लगा हैं नंबर
मीडिया रिपोटर्स की मानेे तो इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री बनाए गए। इसके साथ ही आपको बता दें कि जब राष्ट्रपति भवन में ये कार्यक्रम चल रहा था तो 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में पहुंचे। थे, इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी जैसे लोगा शामिल हुए। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, बिजनेसमैन अडानी भी मौजूद रहे।

pc-hindustan, narendermodi, BBC