Mokshada Ekadashi 2025:मोक्षदा एकादशी के दिन करें आप भी तुलसी के खास उपाय, मिलेगी आपको सफलता

इंटरनेट डेस्क। एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया हैं, वैसे मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है और इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करना अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था।

मोक्ष और संकटमोचन का व्रत
हिंदू धर्म में माना जाता है कि मोक्षदा एकादशी के व्रत और पूजा करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। इस दिन माता तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। तुलसी से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

कब है मोक्षदा एकादशी?
मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी 30 नवंबर 2025, रविवार रात 9ः29 बजे से शुरू होगी। इसका समापन 1 दिसंबर 2025, सोमवार शाम 7ः01 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार व्रत 1 दिसंबर 2025 को ही रखा जाएगा।

करें तुलसी से जुड़े खास उपाय
स्नान और जल अर्पणः सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे में जल या गाय का कच्चा दूध अर्पित करें।
परिक्रमा और मंत्र जपः तुलसी की सात बार परिक्रमा करें और ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। इससे आर्थिक तंगी दूर होती है।
भगवान विष्णु को भोगः केसर की खीर बनाकर उसमें तुलसी दल शामिल करें और भगवान विष्णु को भोग लगाएं। इस उपाय से श्री हरि की कृपा मिलती है।

pc- ibc24.in