Moradabad Crime: पहले फेसबुक पर लड़की से की दोस्ती और फिर मिलने बुला कर रिकॉर्ड किया अश्लील वीडियो, लीक करने की देता रहा धमकी और फिर...
- byShiv
- 19 Oct, 2024

pc: rajasthan patrika
मुरादाबाद की एक युवती को फेसबुक पर एक शख्स ने अपने जाल में फंसा लिया। शख्स ने अपना नाम अमन कुमार बताया और लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। उसने उसके साथ अश्लीलता की और कई फोटोज और वीडियोज भी बना लिए।
जब लड़की ने शिकायत की तो उसने वीडियो व फोटो लीक करने की धमकी दी। युवती ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता की दो माह पहले फेसबुक पर अमन कुमार से दोस्ती हुई थी और फिर दोनों के बीच अच्छा रिश्ता बन गया।
युवक ने खुद को डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव श्योनाली का निवासी बताया। उसने पहले लड़की को अपने जाल में फंसाया और फिर वे एक दूसरे से मिलने लगे। ।पीड़िता का आरोप है कि 20 अगस्त की रात अमन उसे पुरनापुर रोड पर रात साढ़े आठ बजे ले गया और तमंचे के बल पर उसके साथ अश्लीलता की।
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। जब पीड़िता उस से शादी करने को कहती तो वो टालता रहता था । पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह उसके फोटो और वीडियो लीक कर देगा।
आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल फोन और सिम कार्डभी छीन लिया और अपने साथ ले गया। बाद में पीड़िता को उसकी सच्चाई पता चला कि अमन कुमार आसिफ है। आरोपी अब पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंची और कार्यवाही की मांग की। एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।