MP: नाबालिग के साथ जिसने किया रेप, उसी आरोपी के घर भेज दिया अधिकारियों ने, फिर से हुआ दुष्कर्म तो 10 अधिकारियों पर...

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपके होश उड़ा देगा। यहां अफसरों की लापरवाही का एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रेप पीड़िता को आरोपी के घर में भेज दिया गया। मामले ने तब तूल पकड़ा जब पीड़िता के साथ दरिंदे ने दोबारा हैवानियत कर डाली। मामले में छतरपुर जिले की जुझारनगर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बाल विकास अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, समिति के 5 सदस्य, वन स्टॉप सेंटर के 3 कर्मचारी और एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्या हुआ था
नाबालिग से बलात्कार के मामले में बाल कल्याण समिति ने बेहद लापरवाही पूर्वक रेप पीड़िता को आरोपी के ही घर भेज दिया था। नियमों को ताक पर रखकर लिए गए इस फैसले की वजह से नाबालिग दोबारा बलात्कार का शिकार हो गई थी। जानकारी लगते ही मामले में लीपापोती करते हुए पन्ना पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी के खिलाफ कोतवाली पन्ना में दोबारा अपराध कायम कर दिया और डायरी जुझारनगर थाना को भेज दी। जांच के बाद छतरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया और बाल कल्याण समिति सहित गैर-जिम्मेदारों पर मामला दर्ज किया है। 

क्या है पूरा मामला
16 जनवरी 2025 पन्ना जिले के एक गांव में रहने वाली 15 साल की नाबालिग घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और नाबालिग को 17 फरवरी 2025 को गुरुग्राम, हरियाणा से बरामद किया। पता चला कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की को गुड़गांव ले जाकर दुष्कर्म किया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा और नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर पन्ना में रखा गया। लेकिन जांच के बिना ही बाल कल्याण समिति ने लड़की को आरोपी की रिश्तेदार के हवाले कर दिया। इसी दौरान आरोपी को जमानत मिल गई और उसने दोबारा बालिका से दुष्कर्म किया।

pc-calmatters.org