NEET Re-Exam: 23 जून को होगा नीट का री-एग्जाम, एडमिट कार्ड हुए जारी
- byShiv
- 21 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। नीट परीक्षा में गड़बड़ी के बाद एक बार फिर से रिएग्जाम होने जा रहा है। बता दें कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट की ये परीक्षा 23 जून को होने जा रही है। 23 जून को होने वाली नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है।
ग्रेस मार्क्स वाले जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में बैठना है वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 67 छात्रों को 720 में से 720 मार्क्स मिलने पर जब एनटीए से सवाल पूछा गया था तो एनटीए इसके पीछे की वजह ग्रेस मार्क्स बताया था।
एनटीए ने अपनी सफाई में कहा था कि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर लॉस ऑफ टाइम की वजह से कुल 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं जिसकी वजह से 44 छात्रों के मार्क्स 720 हुए। इसके बाद एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वो ग्रेस मार्क्स रद्द करके इन छात्रों का री-एग्जाम 23 जून को आयोजित करवाएंगे।
pc- abp news