Lifestyle
Offbeat: आखिर रात में अकेला क्यों सोता था रावण? कारण जानकर होगी हैरानी
- byShiv
- 27 Jan, 2025

PC: Youtube
ये हम सभी जानते हैं कि रावण प्रकांड विद्वान और भगवान शिव का परम भक्त था। उसने तपस्या कर के कई शक्तियां प्राप्त कर ली थी।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंकापति रावण अकेला सोता था? लेकिन ऐसा क्यों था ? इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कथावाचक प्रेम भूषण महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने बताया है कि रावण अकेला क्यों सोता था?
वीडियो के अनुसार जब हनुमान जी समुद्र लांघकर लंका पहुंचे तो वे रावण के महल में पहुंचे। जब वे महल में जाकर रावण के कमरे में गए तो रावण बहुत तेज खर्राटे ले रहा था।
हनुमान जी ने देखा कि रावण अपने कमरे में अकेला था और उसके आस पास कोई नहीं था और वह अकेला ही सो रहा था। यानि रावण इतनी तेज खर्राटे लेता था कि उसके आस-पास कोई नहीं सोता था।