Offbeat: आखिर कई मुसलमानों के माथे पर ये काला निशान क्यों होता है? कारण जानकर होगी हैरानी
- byShiv
- 26 Dec, 2024

pc: ABPNEWS
आपने कई मुस्लिमों के माथे पर काला निशान देखा होगा। ये सभी के तो नहीं होता लेकिन बहुत से मुस्लिमों के माथे पर होता है। लेकिन इसका क्या कारण है? ये क्यों होता है? इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
वैसे तो माथे पर निशान बहुत सी वजह से बन सकता है परंतु मुस्लिमों के माथे पर काला निशान नमाज के दौरान किए जाने वाले सजदे से होता है। मुसलमान दिन में 5 बार नमाज पढ़ते हैं और इस दौरान वे घुटनों के बल बैठ कर माथे को बार जमीन पर टच करते हैं। समय के साथ माथे पर काला निशान बन जाता है।
इस्लाम धर्म में नमाज अदा करने के दौरान चार अलग-अलग स्थितियाँ शामिल हैं: खड़े होना (क़ियाम), झुकना (रुकू), सजदा करना (सुजूद), और बैठना (तशहहुद)। प्रत्येक स्थिति में अलग-अलग शारीरिक मुद्राएँ शामिल होती हैं जो अल्लाह के प्रति उनके समर्पण को दिखाती है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि नमाज की वजह से घुटनों पैर के टखने और पैर के कुछ हिस्सों में जो जमीन से बार-बार टच होते हैं वहां भी निशान हो जाता है।
Disclaimer: This content has been sourced and edited from ABPNews.